सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

वकील कैसे बने How to Become an Advocate

वकील कैसे बने How to Become an Advocate

वकील-कैसे-बने–How-to-Become-an-Advocate
वकील कैसे बने एक व्यक्ति का वकील बनने से समाज में उसके लिए एक गौरव प्राप्त हो जाता है जिससे वकील व्यक्ति का मान सम्मान बढ़ता है वकीलों के द्वारा समाज में चल रही गलत गतिविधियों का समाधान किया जा सकता है

  • एक व्यक्ति को वकील बनने के लिए मुख्य रूप से कानून की पढाई करनी होती है जिससे उसे कानून का ज्ञान हो सके इस पढाई को llb कहा जाता है llb की पढाई करके आप एक अच्छे वकील / अधिवक्ता बन सकते हो तो आईये जानते हैं की llb क्या है
  • llb क्या है – llb को अंग्रेजी भाषा में bachelor of laws कहा जाता है llb का अर्थ legum से लिया गया है जो की एक लेटिन भाषा का प्लूरल शब्द है इसलिए इसका प्रयोग ll. और b का अर्थ beccalaurous है इसे मिलाया जाये तब ll.b bachelor of laws कहा जाता है

 

वकील कौन बन सकता है और क्या योग्यता होनी चाहिए

  • 12 वी पास होना चाहिए : वकील बनने के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 12 वी कक्षा व् विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए
  • वकील कैसे बने How to Become an Advocate

 

कानून के विषय में आपकी रूचि होनी चाहिए कानूनी भाषा पर आपकी पकड़ होनी चाहिए आपको किसी केस को समझना एंव तर्क वितर्क करना आता हो कानून की पढाई करने के लिए पहले आपको एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी जिसमें clat का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा एग्जामिनेशन क्लियर होने के बाद आप लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है और कानून की पढाई शुरू कर सकते है

 

लॉ कोर्स : लॉ कोर्स दो प्रकार के होते है

  1. 12 वी कक्षा पास होने के बाद जिसे BA LL.B कहा जाता है यह 5 साल का कोर्स होता है यदि आपकी रूचि कानूनी विषय में है तो आप 12 वी कक्षा पास होते ही सीधे कानून की पढाई शुरू कर सकते है
  2. 3 साल कोर्स जिमे आप ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद करते हो इसे LL.B कहा जाता है 3 साल के कोर्स के लिए आपकी ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए

 

CLAT क्या है, योग्यता एंव सिलेबस

CLAT (COMMON LAW ADMISSION TEST-कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) इसके द्वारा कानून की पढाई में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है

CLAT का एग्जाम देने के लिए आपके 12 वी कक्षा में 45% अंक होने चाहिए यदि कोई SC केटेगरी से आता है तो उसके लिए 40% अंको के साथ यह परीक्षा दे सकता है

कानून की पढाई के लिए आयु निर्धारित नहीं की गई है

CLAT के एग्जाम में 2 घंटे का समय होता है और इसमें 200 प्रशन पूछे जाते है जिसमे ¼ की नेगेटिव मार्किंग होती है यानि 4 गलत सवालों पर आपका 1 नंबर कट जाता है इसमें आने वाले प्रशन इन विषयो से होते है जिनमे legal aptitude, English, gk, current affairs, math, logical reasoning

 

ENROLLMENT

LL.B या BA LL.B कम्पलीट करने के बाद आपको अपने स्टेट बार में आपको अपना एनरोलमेंट/ नाम दर्ज करवाना होता है नाम दर्ज होने के बाद आपको एक प्रोविसिओनल सर्टिफिकेट & ID कार्ड इशू कर दिया जाता है जिससे आप अधिवक्ता कहलाते है और जिसमे 2 साल के लिए आप वकालत का कार्य कर सकते है इस समय के बिच आपको AIBE (All India Bar Examination – आल इंडिया बार एग्जामिनेशन) का एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य होता है एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको परमानेंट id इशू कर दिया जाता है जिससे आप स्थाई अधिवक्ता बन जाते है जिससे आप पुरे भारत में किसी भी स्टेट में आपने आपको एनरोल करवाकर वकालत करने के लिए स्वतंत्र हो जाते है

  • वकील कैसे बने How to Become an Advocate

 

INTERNSHIP

कानून के विषयों की पढाई के बाद अब आपको प्रैक्टिकल नॉलेज की जरुरत होती है जिससे आप कोर्ट प्रोसेडिंग सीख सकते है जैसे किसी केस की ड्राफ्टिंग कैसे की जाती है कोर्ट में हियरिंग कैसे होती है अपील कैसे लगाई जाती है इस सब के लिए आपको कोर्ट में जाना होगा और ऐसे ही सभी कार्यो को सीखना एंव करना होगा तभी आप एक सफल वकील बन सकते हो

 

CARRIER

law course complete होने के बाद किसी भी field में करियर बना सकते हो इसमें सिविल & क्रिमिनल अधिवक्ता बन सकते हो आप जज बनने के लिए तैयारी कर सकते है इसके आलावा आप एक specific field के एक्सपर्ट भी बन सकते है जिसमे Criminal Law, Cyber Law, Environmental Law, patent & copyright Law, family Law, टैक्स  Law, लेबर Law, International Law,

  • Cyber Lawyer : आज के समय सभी कार्य डिजिटल हो गए है और इसमें साइबर लॉयर की काफी मांग है क्योंकि देश में इन्टरनेट से जुडी सभी ट्रांजेक्शन आज ऑनलाइन/ डिजिटल हो चुकी है जिससे ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा काफी बना रहता है जिसमे धमकी भरे ईमेल, मेसेज, कंपनियों के साथ धोखाधड़ी, मोबाइल की क्लोनिंग, सॉफ्टवेर की चोरी इत्यादि शामिल है इसलिए इस field में expert बनना चाहिए
  • Labour Lawyer : आज के समय में नियोक्ता एंव कर्मचारियों के मध्य बहुत से विवाद उत्तपन हो जाते है जिसमे कर्मचारियों को अपने अधिकारों की पूर्ति हेतु लेबर कोर्ट जाना होता है इसलिए कर्मचारियों के हितो को दिलाना लेबर लॉयर का कार्य होता है
  • Environmental Lawyer : प्रकर्ति से प्राप्त होने वाली चीजो को नष्ट होने से बचाने के लिए व् दुरूपयोग को रोकने के लिए और प्रयावरण की सुरक्षा एंव संरक्षण के लिए इन वकीलों आवशयकता होती है जिससे इनके द्वारा यह कार्य किया जा सके
  • Patent & Copyright Lawyer : कोई प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनी का उस प्रोडक्ट पर पूर्ण अधिकार होता है और उसी प्रोडक्ट same label को किसी दूसरी कम्पनी के द्वारा नहीं बनाया जा सकता यदि उस कम्पनी को वही प्रोडक्ट बनाना है तब उसे उसके बनाने के लिए उस कम्पनी से उसका लाइसेंस अप्रोव करवाना होगा
  • International Lawyer : अंतराष्ट्रिये मामलो को निपटाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय लॉयर की आवश्यकता होती है जिसके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मामलो का निपटारा करवाया जाता है
  • Corporate Lawyer : कॉर्पोरेट सेक्टर के बिज़नस में इन लॉयर की खासी मांग है जिसमे कंपनी की पालिसी एंड टैक्स से लेकर सभी प्रोब्लेम्स को सुलझाया जाता है

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *