Death certificate is an important legal document which is required by the family and heirs

मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये Death certificate apply

मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये Death certificate apply

मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये Death certificate apply

मृत्यु प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज है जिसकी आवशयकता परिवार व् उतराधिकारी को होती है

एक व्यक्ति के साथ जुड़े बहुत सारे दस्तावेज होते है जैसे उसका बैंक खाता , जीवन बिमा और अत्यधिक सुविधाए जुडी होती है जब व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब उससे जुड़े सभी सुविधाये उनके उत्रधिकरियो को हस्तांतरित कर दी जाती है परन्तु इसके लिए व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र होना आवशयक होता है व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात् यह उसके परिवार जन या रिश्तेदार के आवेदन पर जारी किया जाता है

मृत्यु प्रमाण पत्र का आदेवन ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है यह सरकार द्वारा अनिवार्य रूप से बनवाना होता है

  1. ऑनलाइन यह प्रमाण पत्र मृत्यु के 21 दिनों के भीतर बनवाना होता है तथा ऑफलाइन इसे 21 के बाद भी बनवाया जा सकता है
  2. प्रमाण प्रत्र मृतक के परिवार के किसी भी व्यक्ति द्वारा या रिश्तेदार द्वारा बनवाया जा सकता है
  3. इसमें मृत्यु होने का कारण , मृत्यु घर पर हुई है या अस्पताल में , जिस दिन मृत्यु हुई उस दिन की तारीख
  4. यह प्रमाण पत्र किसी भी धर्म का नागरिक बनवा सकता है
  5. सरकार द्वारा यह प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनवाया सकता है
  6. प्रमाण पत्र द्वारा बिमा क्लेम लेने में आसानी होती है
  7. इसके द्वारा सम्पति उतराधिकरियो में अंतरित की जा सकती है
  8. प्रमाण प्रत्र द्वारा मृतक की पत्नी की पेंशन लगवाई जा सकती है
  9. इसके पंजीकरण के लिए कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है

 

 

मृत्यु प्रमाण पत्र के दस्तावेज

  1. मृतक का आधार कार्ड
  2. मृतक का पहचान पत्र
  3. मृतक के फोटो
  4. आवेदक मृतक के परिवार का या रिश्तेदार होना चाहिए
  5. आवेदन पत्र पूरा भरा हुआ होना चाहिए
  6. शपथ पत्र होना चाहिए

 

 

21 दिनों के अन्दर ऑनलाइन apply किया जा सकता है ऑनलाइन कैसे apply होता है
  1. सबसे पहले ऑनलाइन सेंट्रल गवर्नमेंट की साईट पर जाये
  2. इस पर अपना मेल id सहित अकाउंट बनाये
  3. एप्लीकेशन फॉर्म भरे
  4. आवेदन के साथ सभी दस्तावेज स्कैन सहित लगाये
  5. आवेदन पूरी तरह से भरकर चेक कर ले व् सबमिट करे
  6. फॉर्म सबमिट के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल ले
  7. इसके पश्चात् रजिस्ट्रार के ऑफिस में जाकर इस एप्लीकेशन को सबमिट करे

 

 

21 दिनों के बाद ऑफलाइन apply किया जा सकता है ऑफलाइन कैसे apply होता है
  1. आपको पहले अपने क्षेत्र के जिला कार्यालय में जाना होगा
  2. आवेदन फॉर्म प्राप्त करे
  3. आवेदन फॉर्म को पूर्णतय भरे व् सभी दस्तावेज सलंगन करे
  4. सभी दस्तावेजो व् फॉर्म को सही से चेक करके जमा कराये
  5. आवेदन फॉर्म जमा करने पर एक पजिकर्ण रेफरेंस नंबर दिया जाता है जिससे आप समय समय पर ट्रैक कर पंजीकरण की स्थिथि की जानकारी ले सकते है

 

इस तरह से आप एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते है

मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये Death certificate apply

मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये Death certificate apply

 

इसे भी पढ़े

व्यक्ति के कानूनी अधिकार

वारंट क्या है और वारंट कितने प्रकार के होते है What is warrant & How many types of warrant.

समन क्या होता है

FIR क्या होती है

ZERO FIR क्या होती है

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *