सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

 

सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने एक व्यक्ति का वकील बनना बहुत ही सम्मान की बात है इससे व्यक्ति को समाज में उसके प्रति एक गौरव प्राप्त होता है जिससे वकील व्यक्ति का मान सम्मान बढ़ता है एक वकील सुप्रीम कोर्ट का हिस्सा व् अपने आप को सुप्रीमकोर्ट में वकालत करते देखना सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होना एक गौरव की बात है

सुप्रीमकोर्ट भारत का सर्वोच्च न्यायलय है तथा किसी भी प्रकार की अंतिम अपील सर्वोच्च नायाय्लय में की जा सकती है उच्चतम न्यायलय में वकील बनने के लिए व्यक्ति की कानून के विषय में रूचि होनी चाहिए कानूनी भाषा पर ज्ञान होना चाहिए इसके लिए आपको एक स्पेसिफिक समय का कानूनी अनुभव होना चाहिए

एक व्यक्ति को वकील बनने के लिए मुख्य रूप से कानून की पढाई करनी होती है जिससे उसे कानून का ज्ञान हो सके इस पढाई को llb कहा जाता है llb की पढाई करके आप एक अच्छे अधिवक्ता बन सकते हो

llb क्या है – ll का अर्थ legum से लिया गया है और b का अर्थ beccalaurous है, legum जो की एक लेटिन भाषा का प्लूरल शब्द है इसलिए इसका प्रयोग ll.b के रूप में किया गया है  llb को अंग्रेजी भाषा में bachelor of laws कहा जाता है

 

एंट्रेंस एग्जाम  

  • वकील बनने के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वी कक्षा पास होना चाहिए इसमें एसी कोई भी अनिवार्यता नहीं है की आपने अपनी पढाई किस स्ट्रीम (आर्ट्स , कॉमर्स , साइंस) से की है स्टूडेंट को 12 वि कक्षा पास व् 45% अंक होने चाहिय जिससे वह कानून की पढाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सके और कानून की पढाई शुरू कर सके सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

 

लॉ कोर्स : लॉ कोर्स दो होते है

  1. आपकी रूचि कानूनी विषय में है तो आप 12 वी कक्षा कम्पलीट होने के बाद आप 5 साल के कोर्स में एडमिशन ले सकते है जिसे BA LL.B कहा जाता है इसमें आप कानून की पढाई के साथ साथ ग्रेजुएशन भी कम्पलीट कर सकते है
  2. 3 साल के कोर्स के लिए आपकी ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए 3 साल के कोर्स को LL.B कहा जाता है जिमे आप ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद ही कर सकते है सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

 

CLAT क्या है व् योग्यता

  • CLAT (COMMON LAW ADMISSION TEST-कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) इसके द्वारा कानून की पढाई में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है
  • CLAT के लिए आपको 12 वी कक्षा में पास होना चाहिए
  • 12 वी कक्षा में 45% अंक होने चाहिए
  • यदि आपके पास SC केटेगरी का सर्टिफिकेट है तब आप 40% अंको के साथ भी यह परीक्षा दे सकता है
  • कानून की पढाई के लिए आयु निर्धारित नहीं की गई है

 

 

एनरोलमेंट

LL.B या BA LL.B की डिग्री कम्पलीट होने के बाद आपको अपने स्टेट बार काउंसिल में अपना एनरोलमेंट करवाना होता है इसके  बाद आपको एक प्रोविसिओनल सर्टिफिकेट & ID कार्ड इशू कर दिया जाता है और उस दिन से आप एक अधिवक्ता के रूप में कार्य कर सकते है इसमें 2 साल के लिए आप वकालत का कार्य कर सकते है और इसी २ साल की अवधि के दौरान आपको aibe (All India Bar Examination – आल इंडिया बार एग्जामिनेशन) का एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य होता है एग्जाम क्लियर होने के बाद आपको परमानेंट id इशू कर दिया जाता है जिससे आप स्थाई अधिवक्ता बन जाते है और स्वतंत्र रूप से वकालत कर सकते है

 

अनुभव

भारत के सर्वोच्च न्यायलय का वकील बनने के लिए आवेदन करना होता है और आवेदन करते समय व्यक्ति किसी राज्य के   न्यायलय में उच्च न्यायलय या जिला न्यायलय में अभ्यास रत होना चाहिए और उस वकील को कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए उच्चतम नायाय्लय में वकील बनने के लिए 5 सालो का अनुभव व् अभ्यास होना चाहिए

 

INTERNSHIP

Advocate on record के लिए आपको सुप्रीमकोर्ट में आवेदन देना होता है अपना नाम सुप्रीमकोर्ट वकील नामांकन की सूचि में दर्ज करवाना होगा और किसी सुप्रीमकोर्ट के सिनिओर अधिवक्ता के अंडर 1 साल का प्रसिक्षण लेना होता है इस तरह कुल मिलाकर 6 सालो का अनुभव होना चाहिए सुप्रीमकोर्ट नामांकन आदेवन प्रकिरिया के लिए आपको कुछ मानदंडो को पूरा करना होता है जिसमे

  1. अधिवक्ता ओन रिकॉर्ड के लिए किसी भी राज्य की जिला न्यायलय या उच्च न्यायलय में कम से कम 5 वर्षो का अनुभव होना चाहिए एंव उस समय तक practice अभ्यास रत होना चाहिए
  2. जिस सिनिअर अधिवक्ता के अंडर 1 साल का प्रसिक्षण लिया जा रहा हो वह सिनिअर अधिवक्ता कम से कम 5 सालो तक advocate ओन रिकॉर्ड रहा हो

 

Advocate of record exam,  

सुप्रीमकोर्ट ऑफ़ इंडिया के वकीलों की लिस्ट में नाम दर्ज करवाने व् अधिवक्ता ओन रिकॉर्ड बनने के लिए सुप्रीमकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई जाती है इस परीक्षा को पास करना होता है जिसके द्वारा यह जाना जाता है की उमीदवार उस पद के लिए योग्य है या नहीं

अधिवक्ता ओन रिकॉर्ड की परीक्षा पूर्ण करने के पश्चात सुप्रीमकोर्ट में एक चैम्बर पंजीकृत करवाना होता है उस कार्यालय में लॉ क्लर्क को रखना होता है इन सभी प्रक्रियाओ को पूरा हो जाने के पश्चात आपको अधिवक्ता ऑन रिकॉर्ड के रूप में स्वीकार कर लिया जाता है उस दिन से आप अपने क्लाइंट के केस की पैरवी कर सकते है और क्लाइंट को उचतम न्यायलय द्वारा न्याय दिलाया जा सकता है

सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

सुप्रीमकोर्ट वकील कैसे बने How T0 Become a Supreme Court Lawyer

और ऐसे ही ब्लोग्स पढने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

वारंट क्या है और वारंट कितने प्रकार के होते है What is warrant & How many types of warrant

कानूनी अधिकार RIGHT OF ARREST PERSON

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *