IPC SECTION 375
IPC की धारा 375में बलात्संग के बारे में बताया गया है जिसमे बलात्संग से जुड़े सभी प्रावधानों को बताया गया है यह धारा गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है जिसमे महिला के साथ बलात्कार जैसी गंभीर कृत्य को किया जाता है इसमें व्यक्ति को सख्त सजा का प्रावधान किया गया है
IPC की धारा 375 के तहत जो कोई पुरुष किसी स्त्री के साथ किन्ही परिस्थितियो में मैथुन करता या सम्भोग करता है तो वह पुरुष बलात्संग करता है कहा जायेगा जिसमे निम्न परिस्थितियां इस प्रकार है
IPC SECTION 375
- किसी महिला के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती सम्भोग करना
- उस स्त्री की सम्मति के बिना उसके साथ सम्भोग करना
- स्त्री की सम्मति के साथ जबकि उसे किसी और व्यक्ति का भय दिखाया गया हो जैसे जिससे वह प्रेम करती है या परिवार के किसी व्यक्ति के रूप में जो उसके साथ हितबद्ध में हो
- उस स्त्री की सम्मति से जबकि पुरुष जनता है की वह उसकी पत्नी नहीं है और इसके विपरीत स्त्री यह विश्वास करती है की वही पुरुष ही उसका पति है जिसके साथ उसने विवाह किया है और वह उसकी विवाहिता है
- एसी स्त्री की सम्मति से जब वह उस समय विकृतचित या मत्ता में हो और किसी भी चीज को समझने में असमर्थ हो
- वह स्त्री की सम्मति से जिसकी उम्र 16 वर्ष से कम है
IPC SECTION 375
इसके साथ इस सभी क्रत्यो के लिए भी व्यक्ति के ऊपर बलात्संग की धारा लगती है
- यदि कोई व्यक्ति किसी स्त्री की योनी में अपना लिंग किसी भी सीमा तक प्रवेश करता है या स्त्री के मुह में , या मूत्रमार्ग में या गुदा में प्रवेश करता है या अन्य व्यक्ति के साथ करता है या कराता है तब वह रेप / बलात्संग की कोटि में आता है
- यदि कोई व्यक्ति किसी स्त्री की योनी , मूत्रमार्ग , या गुदा में शरीर का कोई भी अंग जैसे ऊँगली के प्रयोग द्वारा प्रवेश करता है तब यह बलात्संग की श्रेणी में आता है
- कोई पुरुष किसी स्त्री के शरीर के किसी भी भाग द्वारा मैथुन करता है जिससे की स्त्री की योनी , मूत्रमार्ग , या गुदा में प्रवेश कराया जा सके या अन्य किसी व्यक्ति के साथ कराया जा सके तब भी यह बलात्संग की श्रेणी में आता है
- स्त्री की योनी पर, गुदा पर, या मूत्रमार्ग पर अपना मुह लगाना या लगाता है तब यह बलात्संग की श्रेणी में आता है
IPC SECTION 375
IPC SECTION 375
इसे भी पढ़े
व्यक्ति के कानूनी अधिकार Legal Rights
वारंट क्या है और वारंट कितने प्रकार के होते है What is warrant & How many types of warrant.
समन क्या होता है What is summon
FIR क्या होती है What is FIR
ZERO FIR क्या होती है